31 जनवरी से शुरू हो रहे संसद सत्र से पहले सभी निलंबित सांसदों को मुक्त कर दिया जाएगा। सभी 11 राज्यसभा सांसदों का निलंबन रद्द कर दिया गया है। कुल निलंबित 146 सांसदों में से 132 को सिर्फ शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित किया गया था। शेष 14 सांसदों का निलंबन भी सत्र शुरू होने के पहले रद्द हो जाएगा। इस संबंध में संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया है कि “सभी (निलंबन) रद्द किए जाएंगे। मैंने (लोकसभा) अध्यक्ष और (राज्यसभा) सभापति से बात की है। मैंने सरकार की ओर से भी उनसे अनुरोध किया है…यह अध्यक्ष और सभापति का अधिकार क्षेत्र है। इसलिए, हमने उन दोनों से अनुरोध किया है कि वे संबंधित विशेषाधिकार प्राप्त समितियों से बात करें, निलंबन रद्द करें और उन्हें सदन में आने का अवसर दें। दोनों राजी हो गए हैं।”
CM हेमंत सोरेन आए सामने, पूर्व सीएम से मिलने पहुंचे
आपको बता दें कि पिछले साल शीतकालीन सत्र के दौरान 146 सांसदों को निलंबित कर दिया गया था। विपक्षी सांसद लोकसभा में सुरक्षा उल्लंघन को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री से बयान की मांग कर रहे थे। भारी हंगामे के बीच इन सांसदों को निलंबित किया गया था।
बजट सत्र से पहले हुई सर्वदलीय बैठक
बजट सत्र के मद्देनजर सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में मंगलवार को विभिन्न दलों के नेता शामिल हुए। रक्षा मंत्री और लोकसभा में सदन के उपनेता राजनाथ सिंह, संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी और संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बैठक में सरकार का प्रतिनिधित्व किया। संसद भवन परिसर में हुई इस बैठक में उपस्थित नेताओं में कांग्रेस के नेता कोडिकुनिल सुरेश, टीएमसी के सुदीप बंदोपाध्याय, डीएमके के नेता टी आर बालू, शिवसेना के राहुल शेवाले, सपा के नेता एस टी हसन, JDU के नेता राम नाथ ठाकुर और TDP के जयदेव गल्ला शामिल थे।
लोकसभा चुनाव से पहले, 31 जनवरी से बजट सत्र शुरू हो रहा है। इस सत्र की शुरुआत से पहले सरकार ने मंगलवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी जिसमें विभिन्न दलों के नेता शामिल हुए। इस बार 31 जनवरी से 9 फरवरी के बीच संसद सत्र होगा। सत्र में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा चुनाव से पहले अंतरिम बजट पेश करेंगी। पूर्ण बजट नयी सरकार पेश करेगी। सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संबोधन से होगी।