कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में स्थित रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट में NIA ने सूबे के बेल्लारी से शब्बीर नाम के एक संदिग्ध शख्स को गिरफ्तार किया है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है और इस बात की जांच की जा रही है कि क्या शब्बीर वही व्यक्ति है जो CCTV में नजर आया था। इस ब्लास्ट में तकरीबन 10 लोग घायल हो गए थे।
बता दें कि हाल ही में NIA ने ‘एक्स’ पर बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में एक मार्च को हुए विस्फोट के मामले में संदिग्ध बम हमलावर की तस्वीर पोस्ट करते हुए एजेंसी का फोन नंबर और ईमेल आईडी साझा किया था और जानकारी देने पर 10 लाख रुपये के नकद इनाम की घोषणा भी की थी। एनआईए ने साथ में ये आश्वासन भी दिया था कि सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
इस ब्लास्ट के बाद शिवरात्रि के अवसर पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रामेश्वरम कैफ़े को फिर से खोला गया था।