हरियाणा चुनाव (Hariyana Election) में तमाम पार्टियां वोटर्स को लुभाने के लिए पूरा जोर लगा रही है। कोई पार्टी अपनी तरफ से किसी तरह की कसर नहीं छोड़ना चाहती। प्रचार करने के लिए क्रिकेटर और एक्टर सभी पहुंच रहे हैं। अब हरियाणा की रेवाड़ी विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार चिरंजीव राव का प्रचार करने भोजपुरी अभिनेता खेसारीलाल यादव जाने वाले हैं। खुद खेसारी लाल यादव ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसे खुद चिरंजीव राव ने शेयर किया है।
उन्होंने कहा है कि अपने जीजा के लिए रेवाड़ी जा रहे हैं। जितना स्नेह आप मुझे करते हैं उतना ही प्यार आशीर्वाद आप चिरंजीव राव को भी दीजिये, और भारी मतों से उन्हें विजयी बनाइए। वहीं चिरंजीव राव ने लिखा है कि ”विशाल रोड शो में शामिल होने के लिए रेवाड़ी आ रहे प्रसिद्ध गायक एवं अभिनेता, खेसारीलाल यादव जी का रेवाड़ी में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है।” वैसे तो चिरंजीव राव तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव के जीजा हैं लेकिन खेसारी लाल लोकसभा चुनाव के दौरान तेजप्रताप यादव के साथ मंच पर दिखे थे, वह तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव को अपना भाई मानते हैं, इसलिए चिरंजीव राव को वह भी जीजा कह रहे हैं।
बता दें कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के दामाद चिरंजीव राव को कांग्रेस ने हरियाणा की रेवाड़ी विधानसभा सीट से टिकट दिया है। वो इस सीट से मौजूदा विधायक हैं। रेवाड़ी सीट चिरंजीव राव के परिवार का गढ़ रहा है। चिरंजीव की लालू यादव की बेटी अनुष्का यादव से शादी हुई है। चिरंजीव के पिता कैप्टन अजय सिंह यादव कांग्रेस के दिग्गज नेता हैं। वो फिलहाल ओबीसी कांग्रेस के चेयरमैन हैं। वो हरियाणा सरकार में वित्त, राजस्व, सिंचाई, पीडब्ल्यूडी, जेल, बिजली, वन और सामाजिक कल्याण मंत्री रह चुके हैं।