केरल में एक बड़ा हादसा हो गया है जिसमें 22 लोगों की जान चली गई है। ये हादसा केरल के मलप्पुरम जिले में पर्यटकों को ले जा रही एक नाव के पलटने से हुआ। नाव में कुल 25 से अधिक लोग सवार थे, जिसमें से 22 की मौत हो गई। वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल है। ये हादसा रविवार की देर शाम को हुआ। खुद प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस हादसे को लेकर शोक जताया है साथ ही मृतकों के आश्रितों के लिए 2-2 लाख रुपये मुआवजे की भी घोषणा की है।
CM नीतीश का जनता दरबार, इन विभागों से जुड़ी शिकायतें सुनेंगे
राहत-बचाव कार्य जारी
मिली जानकारी के अनुसार ये घटना मलप्पुरम जिले तानुर इलाके में ओट्टुम्पुरम के पास हुआ है। रविवार की शाम करीब 7:30 बजे पर्यटकों से भरी नाव अचानक पलट गई। जिससे 22 लोगों डूबने से मौत हो गई। 5 लोग तैरकर किनारे पर पहुंचने में कामयाब रहे। वही 10 घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नौसेना के जवान मौके पर पहुंच कर राहत-बचाव का कार्य जारी है। रेस्क्यू ऑपरेशन में नौसेना के चेतक हेलीकॉप्टर को भी लगाया गया है। इसके साथ ही NDRF, फायर और स्कूबा डाइविंग टीमें सर्च ऑपरेशन चला रही हैं।
PM मोदी ने की मुआवजे की घोषणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी केरल में हुए हादसे पर दुःख जताया है। साथ ही मुआवजा देने की भी घोषणा की है। PMO की ओर से किए गए ट्वीट में PM मोदी ने कहा कि, “केरल के मलप्पुरम में हुए नाव हादसे में लोगों की मौत से आहत हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। PMNRF से 2-2 लाख की अनुग्रह राशि मृतकों के परिजनों को दी जाएगी।”