भाजपा नेता व पूर्व मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। लंबे समय से चल रहे रे’प केस से अब उन्हें रहत नहीं मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने शाहनवाज पर लगे रेप चार्ज को जारी रखने का निर्णय सुनाया है। अब शाहनवाज पर रे’प केस जारी रहेगा। शाहनवाज के खिलाफ दिल्ली की एक महिला ने रेप केस फ़ाइल करवाया था। अब सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए इस केस में रहत देने से इंकार कर दिया है।
बयानवीरों से घिरकर कन्फ्यूज करने लगे तेजस्वी, उठने लगे ये सवाल
अब केस की छानबीन रहेगी जारी
बता दें कि पिछले साल दिल्ली हाईकोर्ट ने आरोप लगाने वाली महिला की याचिका पर सुनवाई करते हुए ये आदेश दिया था कि दिल्ली पुलिस शाहनवाज के खिलाफ रेप का केस दर्ज कर कार्रवाई करे। हाईकोर्ट के इसी फैसले के खिलाफ शाहनवाज हुसैन सुप्रीम कोर्ट गये थे। फिर सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर तात्कालिक तौर पर स्टे लगा दिया था। लेकिन आज यानि सोमवार को सुप्रीम कोर्ट का नया फैसला सामने आया है जिसमें शाहनवाज को राहत देने से इनकार कर दिया गया। Supreme Court ने दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को रद्द करने से इंकार कर दिया।
उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली उच्च न्यायालय के उस आदेश को चुनौती दी थी, जिसमें 2018 के कथित दुष्कर्म मामले में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के ट्रायल कोर्ट के फैसले को बरकरार रखा गया था। लेकिन अब याचिका ख़ारिज के बाद दिल्ली पुलिस को शाहनवाज हुसैन के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू करनी होगी।
2018 का है मामला
शाहनवाज हुसैन पर इस मामले में 2018 में आरोप लगे। जनवरी 2018 में दिल्ली में रहने वाली महिला ने एक याचिका दायर की। महिला का आरोप है कि दिल्ली के छतरपुर फॉर्म हाउस पर उसके साथ रे’प किया गया। महिला की याचिका पर 12 जुलाई 2018 को मेट्रोपॉलिटन मैजिस्ट्रेट ने एफआईआर का निर्देश दिया। शाहनवाज इस मामले के खिलाफ रिव्यू पेटिशन भी दायर कर चुके थे, लेकिन राहत नहीं मिली। दिल्ली हाई कोर्ट ने भी शाहनवाज को राहत देने से इनकार कर दिया था। फिर उन्हें सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल चुकी थी। लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने दोबारा सुनवाई कर के उनके खिलाफ केस जारी रखने का नर्देश दिया है।