उड़ीसा के बालासोर में हुए रेल हादसे को अभी ज्यादा दिन नहीं हुआ है। इस बीच एक और ट्रेन हादसे की खबर पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा से आ रही है। गनीमत ये है कि आपस में टकराने वाली दोनों ट्रेन सवारी गाड़ी नहीं है। दोनों ही ट्रेनें मालगाडियां हैं। दोनों मालगाडियां आज सुबह बांकुड़ा में आपस में टकरा गई, जिससे 12 डिब्बे बेपटरी हो गए। बताया जा रहा कि मालगाड़ी के चालक बुरी तरह से घायल हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नीतीश कैबिनेट का होगा विस्तार, कांग्रेस की बढ़ेगी भागीदारी !
हादसे की वजह का पता लगाने में जुटे अधिकारी
मिली जानकारी के मुताबिक हादसा आज सुबह करीब 4 बजे हुआ। पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में एक मालगाड़ी गुजर रही थी तभी पीछे से दूसरी मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। दोनों ट्रेनों के टकराने से 12 डिब्बे बेपटरी हो गए। हादसे का पता चलते ही वहां स्थानीय लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई। रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं। सबसे पहले घायल ट्रेन चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। रेलवे के अधिकारयों ने बताया कि दोनों ही मालगाडियां खाली थी। हालांकि हादसा किस वजह से हुआ ये अभी तक सपष्ट नहीं हो सका है। हादसे के बाद आद्रा मंडल में कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। हादसे के बाद रेलवे के अधिकारी जल्द से जल्द अप लाइन को खोलने की कोशिश कर रहे है। जिससे इधर से जाने वाली ट्रेनें गुजर सकें।