15 अगस्त से पहले IGI Airport से चार संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया। चारों टी-3 से एयर अरेबिया की फ्लाइट पकड़कर शारजाह जाने वाले थे। इससे पहले ही CISF ने इन्हें एयरपोर्ट के अंदर संदिग्ध हालात में घूमते हुए पकड़ लिया। चारों की कुंडली खंगालने के लिए इन्हें खुफिया एजेंसी IB के हवाले किया गया है।
Bihar-Jharkhand से कनेक्शन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जांच के दौरान चारों के पास भारतीय पासपोर्ट मिले। यह झारखंड और बिहार के एड्रेस पर बनवाए गए थे। इनमें से जब एक यात्री के मोबाइल फोन की जांच की गई तो इनकी कलई खुल गई। फोन में एक यात्री का बांग्लादेशी पासपोर्ट मिल गया। मामला संवेदनशील समझते हुए चारों को आईबी के हवाले किया गया है। इनकी क्रॉस इंटेरोगेशन की जा रही है। पकड़े गए कथित बांग्लादेशी नागरिकों में इमोन हलदर, बापी ए सरदार, हिरदोई अहमद और मासूम हुसैन है।