[Team insider]: बीकानेर-गुवाहटी रेल हादसे के शिकार लोगों के लिए रात 2 बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। अब तक छह लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। वहीं, 45 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर 200 से अधिक जवान अब भी मौजूद हैं। बता दें बीकानेर से गुवाहटी जा रही ट्रेन पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिला अंतर्गत मैनगुड़ी में पटरी से उतर गई थी।
रेल सेफ्टी कमिश्वर ने जांच के दिए आदेश
ट्रेन हादसे को लेकर रेल सेफ्टी कमिश्नर ने जांच के आदेश दिए हैं। नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे के चीफ पीआरओ ने बताया कि हादसे में छह यात्री जान गंवाए हैं। ट्रेन के 12 कोच पटरी से उतर गए थे। वहीं, टीएमसी सांसद सौगत राय ने आशंका जताई है कि ट्रैक क्रैक था। इसकी जांच हो। रेल मंत्री से इस पर बयान मांगा।
मृतक के आश्रितों को रेलवे से 5-5 लाख मुआवजा
रेलवे ने हादसे में मारे गए लोगों के आश्रितों के लिए 5-5 लाख मुआवजा दिए जाने का ऐलान किया है। गंभीर रूप से घायल को 1-1 लाख और सामान्य रूप से घायल को 25-25 हजार रुपए मिलेंगे। बता दें गुरुवार की शाम 5 बजे गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 15633 पटरी से पलट गई थी।