[Team Insider]: चीफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) के हेलीकॉप्टर क्रैश (helicopter crash) मामले की जांच कोर्ट ऑफ इंक्वायरी कमेटी ने पूरी कर ली है। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट लीगल विंग को भी भेज दी है। अब यह रिपोर्ट वायुसेना प्रमुख (air chief) को दी जाएगी।
कमेटी जांच रिपोर्ट में क्या
एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह (Air Marshal Manvendra Singh) के नेतृत्व में बनी कोर्ट ऑफ इंक्वयारी कमेटी (Court of Inquiry Committee) की रिपोर्ट में बताया गया है कि खराब मौसम की वजह से बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था। इसे तकनीकी भाषा में सीएफआईटी कहते हैं। इसका मतलब है कंट्रोल्ड फ्लाइट इंटू टेरेन। यानी पायलट डिसओरिएंट हो गया और वह विमान पर कंट्रोल कायम नहीं कर पाया। बता दें इस हादसे में सीडीएस बिपिन रावत (Bipin Rawat), उनकी पत्नी मधुलिका रावत (Madhulika Rawat) समेत 14 लोगों की मौके पर मौत हो गई थी।
मी-17वीं5 हेलीकॉप्टर हुआ था क्रैश
सीडीएस बिपिन रावत (Bipin Rawat) समेत तमाम लोग मी-17वीं5 हेलीकॉप्टर (Mi-17th5 Helicopter) से तमिलनाडु गए थे। वहां एक कार्यक्रम से लौटने के दौरान कुन्नौर में हेलीकॉप्टर क्रैश कर गया था। इसके बाद मामले की जांच के लिए एक कमेटी बनाई गई थी। आठ दिसंबर को यह दुर्घटना हुई थी।