राजद की रैली में लालू यादव द्वारा दिए भाषण का जवाब मोदी ने तेलंगाना के आदिलाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए दिया। मोदी ने कहा कि पूरा देश ही उनका परिवार है जिसके बाद ‘मैं हूं मोदी का परिवार’ ट्वीटर पर ट्रेंड करने लगा। सोशल मीडिया पर #ModiKaParivar हैशटैग ट्रेंड हो रहा है। बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं ने अपना ट्वीटर पर बायो बदल लिया। अमित शाह, जेपी नड्डा, पीयूष गोयल, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी के तमाम नेताओं ने अपने नाम के आगे मोदी का परिवार लिख लिया है। वहीं भाजपा समर्थन भी अपने नाम के आगे ‘मैं हूं मोदी का परिवार’ जोड़ रहे हैं इससे पहले भी 2019 में जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चौकीदार चोर का नारा दिया था तो भाजपा नेताओं और उनके समर्थक ने अपने बायो में मैं हूं चौकीदार जोड़ लिया था।
लालू ने मोदी पर किया था हमला
3 मार्च को राजद की रैली में राजद सुप्रीमो लालू यादव ने मोदी पर टिप्पणी की थी लालू यादव ने कहा था मोदी है क्या, कोई चीज है, मोदी के पास तो परिवार ही नहीं है अरे भाई तुम बताओ न तुम्हारे परिवार में कोई संतान क्यों नहीं हुआ। ज्यादा संतान होने वाले को बोलता है परिवारवाद। जिसके बाद तेलंगाना में अपने भाषण के दौरा पीएम मोदी ने देश को अपना परिवार बताया, उन्होंने कहा कि आज देश कह रहा है मैं हूं मोदी का परिवार, देश क हर गरीब मेरा परिवार है देश में जिसका कोई नहीं है, उसका मोदी है। मोदी के इस बयान के बाद बीजेपी नेताओं के साथ बीजेपी समर्थकों ने भी बायो में ‘मैं हूं मोदी का परिवार’ जोड़ लिया।