राजद सुप्रीमो लालू यादव जब बिहार की सत्ता में थे, तब उन्होंने एक बयान दिया था जिसकी काफी आलोचना हुई थी। उन्होंने कहा था, ‘बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गाल की तरह चिकनी बना देंगे।’ हालांकि हेमा मालिनी ने इसका बुरा नहीं माना था। वहीं 2021 में महाराष्ट्र के मंत्री गुलाबराव पाटील ने भी भाजपा सांसद एवं अभिनेत्री हेमा मालिनी के गाल की तुलना सड़कों से की थी। अब भाजपा के एक नेता ने भी सड़क की तुलना गालों से की है लेकिन इसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है।
लालू यादव डरे हुए हैं, जो डर गया वो मर गया… सम्राट चौधरी ने राजद सुप्रीमो पर साधा निशाना
दरअसल, कालकाजी सीट से बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने अपने एक बयान से विवाद खड़ा कर दिया है।. उन्होंने कांग्रेस की सांसद प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को लेकर अभद्र टिप्पणी की है। रमेश बिधूड़ी एक वीडियो में यह कहते हुए सुने जा रहे हैं, ”लालू ने कहा था बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जैसा बना दूंगा, नहीं बना पाया लालू ने झूठ बोला था। लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाता हूं जैसे ओखला की सड़कें बना दी हैं और संगम विहार की सड़कें बना दी हैं। इसी प्रकार सी कालकाजी सुधार कैम्प की बराबर वाली और अंदर वाली सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसे जरूर बना देंगे।”
कांग्रेस की कड़ी प्रतिक्रिया
रमेश बिधूड़ी के बयान पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति व्यक्त की है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, ”यह बदतमीज़ी सिर्फ़ इस घटिया आदमी की ही मानसिकता नहीं दिखाती, यह है इसके मालिकों की असलियत।” उधर, कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने बीजेपी को महिला विरोधी पार्टी करार देते हुए कहा, ”BJP घोर महिला विरोधी है. रमेश बिधूड़ी का प्रियंका गांधी जी के संदर्भ में दिया बयान शर्मनाक ही नहीं उनकी औरतों के बारे में कुत्सित मानसिकता दिखाता है। लेकिन जिस आदमी ने सदन में अपने साथी सांसद को गंदी गालियां दी हों, और कोई सज़ा ना मिली हो उससे और क्या उम्मीद की जा सकती है?”
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “यही BJP का असली चेहरा है। क्या इस घटिया भाषा और सोच पर BJP की महिला नेत्रियां, महिला विकास मंत्री, नड्डा जी या ख़ुद प्रधानमंत्री कुछ बोलेंगे? असल में यह महिला विरोधी घटिया भाषा और सोच के जनक तो ख़ुद मोदी जी ही हैं – जो मंगलसूत्र और मुजरा जैसे शब्द बोलते हैं – तो उनके लोग और क्या ही बोलेंगे?इस घटिया सोच के लिए माफ़ी मांगनी चाहिए।”