लोकसभा चुनाव के पहले चार राज्यों को विधानसभा चुनाव होना है। जिसे लोकसभा चुनाव का सेमीफ़ाइनल बताया जा रहा है। जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है उसमें राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और तेलंगाना शामिल है। जिसमें दो राज्यों राजस्थान और छत्तीसगढ़ में वर्तमान में कांग्रेस की सरकार है। लेकिन अब राजस्थान को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सस्पेंश में है। वही तेलंगाना में भी जीत का दावा राहुल गांधी नहीं कर रहे है। जबकि भाजपा शासित मध्य प्रदेश में जीत का दम भर रहे है। वही छतीसगढ़ में भी कांग्रेस की वापसी का दावा कर रहे है।
सस्पेंस में राहुल गांधी
दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि ”अभी, हम शायद तेलंगाना जीत रहे हैं, हम निश्चित रूप से मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ जीत रहे हैं, हम राजस्थान में बहुत करीब हैं और हमें लगता है कि हम जीतने में सक्षम होंगे।” बता दें कि इसी साल इन सभी राज्यों में चुनाव होने हैं। राहुल गांधी के बयान को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं। इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि राहुल गांधी राजस्थान में जीत को लेकर आश्वश्त क्यों नहीं हैं? इसकी एक बड़ी वजह राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच हुई खटपट को माना जा रहा है। हालांकि दोनों के बीच फिलहाल सबकुछ समान्य है। लेकिन कांग्रेस को पहले हुए खटपट का नुकसान उठाना पद सकता है।
राहुल गांधी का आरोप
राहुल ने ये भी कहा कि “कांग्रेस ने कर्नाटक में एक महत्वपूर्ण सीख ली कि भाजपा ध्यान भटकाकर चुनाव जीतती है और इसलिए हमने अपनी बात प्रमुखता से रखकर चुनाव लड़ा। आप आज क्या देख रहे हैं, बिधूड़ी और फिर निशिकांत दुबे, भाजपा यह सब करके जाति जनगणना के मुद्दे से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। वे जानते हैं कि जाति जनगणना एक बुनियादी चीज है जिस पर चर्चा नहीं चाहते हैं। हर बार जब हम यह मुद्दा लाते हैं तो वे हमारा ध्यान भटकाते हैं लेकिन अब हम सीख गए हैं कि इससे कैसे निपटना है।”