प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सर्वप्रचलित नारे ‘सबका साथ, सबका विकास’ को पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी नहीं मानते। इस नारे को लेकर उन्होंने सवाल उठा दिए हैं। कोलकाता में भाजपा कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि ‘मैंने राष्ट्रवादी मुसलमानों के बारे में बात की थी, आप ने भी ‘सबका साथ, सबका विकास’ कहा था लेकिन अब मैं आगे यह नहीं कहूंगा। इसकी जगह मैं कहूंगा जो हमारे साथ, हम उनके साथ। सबका साथ, सबका विकास कहना बंद करें। अल्पसंख्यक मोर्चे की जरूरत नहीं है।
हेमंत सोरेन पर शिवराज सिंह चौहान ने साधा निशाना, बोले- गठबंधन सरकार ने झारखंड को तबाह कर दिया है
अपने इस बयान पर विवाद बढ़ने पर सुवेंदु ने कहा कि ‘सबका साथ, सबका विकास’ का नारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए का एजेंडा है। जबकि उनके बयान का मतलब बंगाल भाजपा के लिए है। बंगाल में भाजपा को उनके साथ खड़ा होना चाहिए जो राजनीतिक रूप से उसका समर्थन करते हैं।
‘घुसपैठिए पहले असम-पश्चिम बंगाल में घुसते हैं, फिर झारखंड, बिहार और छत्तीसगढ़ जाते हैं…’
उन्होंने कहा कि बंगाल में हमारे साथ जो नहीं खड़े होते हैं, हमें भी उनसे एक सुरक्षित दूरी बनाकर चलनी चाहिए। इसका प्रशासन अथवा विकास से कोई संबंध नहीं है। अधिकारी ने आगे कहा, ‘स्वामी विवेकानंद ने खुद ही कहा है कि एक व्यक्ति को अपने धर्म में विश्वास रखते हुए अन्य धर्मों के प्रति सम्मान रखना चाहिए। किसी दूसरे के धर्म के प्रति असम्मान प्रकट करने की जरूरत नहीं है।