कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पिछले 4 महीने से भारत जोड़ों पदयात्रा पर निकले हुए हैं। उनकी ये पदयात्रा 5 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी जो श्रीनगर में जाकर समाप्त होगी। उनकी इस पदयात्रा को लेकर देश में खुब सियासत हो रही है। भाजपा द्वारा कभी पदयात्रा के दौरान राहुल गांधी की तस्वीरों पर पर सवाल खड़ा किया जा रहा है। कभी भाजपा के नेता राहुल गांधी की दाढ़ी को लेकर उनकी तुलना आतंकवादी सदाम हुसैन से कर रहे हैं। इसी कड़ी में नई एंट्री बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने मारी है। उन्होंने राहुल गांधी कि तुलना पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल जरदारी भुट्टो से की है। उन्होंने दोनों को ही पप्पू बताया है।
BJP की मांग तेजस्वी बने मुख्यमंत्री, शराब कारोबार रोकना होगा आसान
‘राहुल गांधी और बिलावल भुट्टो में समानता’
संजय जायसवाल ने ट्वीट कर राहुल गांधी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और बिलावल जरदारी भुट्टो मे दो समानताएं हैं । दोनों की पहचान अपने देश में पप्पू के रूप में है जो अपने परिवार के बदौलत यह मुकाम हासिल किए हैं । एक दुखद समानता यह भी है कि बिलावल भुट्टो विदेश मंत्री रहते हुए भी भारत के प्रधानमंत्री के बारे में बांग्लादेश की आजादी के रोज अनर्गल टिप्पणी करता है और उसके अगले दिन ही राहुल गांधी भारतीय सेना की वीरता के बारे में अनर्गल टिप्पणी करते हैं। उन्होंने कहा कि तवांग में जो कुछ भी हुआ वह सभी को पता है। भारत सरकार को अगर वाहवाही का शौक होता तो उसी दिन भारत में चर्चा का विषय चीनी सैनिकों का भागना होता ।
स्थानीय झड़पों का प्रचार ना करना किसी भी देश के लिए एक विदेशी कूटनीति का हिस्सा होता है जिससे बात और ज्यादा खराब ना हो। आज जब झड़प सभी के सामने चर्चा में आ गई है तब भारतीय सैनिकों की वीरता के बारे में पूरी दुनिया जानती है । भारत के पप्पू का भारतीय सैनिकों की वीरता पर प्रश्न खड़ा करना यह बताता है कि राजीव गांधी फाउंडेशन द्वारा भारत की सुरक्षा से ज्यादा जरूरी है चीन से पैसे लेना।