[Team Insider]: कोरोना और ओमिक्रॉन के बढ़ते मरीजों के लिए फिर ब्लैंक फंगस ने दस्तक दे दी है। मुंबई में 70 साल के मरीज में ब्लैक फंगस मिला है। इसे मुंबई सेंट्रल के वॉकहार्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
5 जनवरी को कोरोना रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव
बुजुर्ग की कोरोना रिपोर्ट 5 जनवरी को पॉजिटिव आई थी। तब से वह अस्पताल में भर्ती है। 12 जनवरी को इनका शुगर लेवल 532 पहुंच गया था। इसके बाद ठोड़ी में दर्द की शिकायत हुई। फिर वहां पर सूजन आ गई। 15 जनवरी को सूजन काफी बढ़ गई और लीड एडिमाप्टोसिस हो गया। तब डॉक्टरों ने नाक का स्वाब टेस्ट के लिए भेज दिया। इसमें बुजुर्ग को ब्लैक फंगस होने की रिपोर्ट आई। इनका एंडोस्कोपिक साइनस सर्जरी कर दी गई है।
यह भी पढ़ें : बिहार में अब सौ प्रतिशत कोरोना केस ओमिक्रॉन वैरिएंट, सभी 40 सैंपल ओमिक्रॉन पॉजिटिव मिले
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided