क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट (BlinkIt) ने गुरुग्राम में अपनी नई 10 मिनट की एंबुलेंस सेवा शुरू की है। कंपनी के सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने इसकी घोषणा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर की। यह सेवा बिल्कुल उसी तरह काम करेगी, जैसे ब्लिंकिट अन्य सामान डिलीवर करता है। अब, मरीजों के लिए एंबुलेंस को 10 मिनट में बुक कर सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।
BlinkIt ने अपनी इस पहल की शुरुआत गुरुवार को गुरुग्राम में 5 एंबुलेंस के साथ की। ढींडसा ने कहा कि जैसे-जैसे इस सेवा का विस्तार होगा, ब्लिंकिट ऐप पर बेसिक लाइफ सपोर्ट (BLS) एंबुलेंस बुक करने का विकल्प उपलब्ध होगा।
ब्लिंकिट की एंबुलेंस में जीवन रक्षक उपकरण जैसे ऑक्सीजन सिलेंडर, AED (ऑटोमेटेड एक्सटर्नल डिफिब्रिलेटर), स्ट्रेचर, मॉनिटर, सक्शन मशीन, और इमरजेंसी मेडिसिन उपलब्ध हैं। प्रत्येक एंबुलेंस में एक प्रशिक्षित पैरामेडिक, सहायक और ड्राइवर मौजूद रहेगा। इस सेवा का उद्देश्य आपातकालीन स्थिति में उच्च गुणवत्ता और समय पर सहायता सुनिश्चित करना है।
अलबिंदर ढींडसा ने कहा कि “इस सेवा का उद्देश्य लाभ कमाना नहीं है। हमारी प्राथमिकता सस्ती, कुशल और समय पर आपातकालीन सेवाएं प्रदान करना है। हम अगले दो वर्षों में इस सेवा का विस्तार अन्य शहरों में करने की योजना बना रहे हैं।”