शादी-ब्याह के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं। इनमें से कई नजारें चौंकाते हैं तो कभी हंसा-हंसाकर लोटपोट करा देते हैं। अब जो वीडियो सामने आया है इसमें जयमाला के स्टेज पर ही दूल्हा-दुल्हन में भयंकर विवाद शुरू हो जाता है। दु्ल्हन तुरंत आपा खो देती और दूल्हे को डांटना शुरू कर देती है।
सबके सामने दूल्हे को डांटने लगी
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि दूल्हा और दुल्हन अपने रिश्तेदारों के साथ जयमाला के लिए स्टेज पर पहुंचे हैं। कुछ देर में जयमाला की रस्म शुरू होती, मगर उससे पहले दुल्हन का पारा सातवें आसमान पर जा पहुंचा। उसने दूल्हे को भरी महफिल में उंगली दिखाकर डांटना शुरू कर दिया। फिर जयमाला को साइड में रख दिया।
स्टेज से लौटने लगा दूल्हा
दरअसल, दुल्हन किसी बात पर दूल्हे से नाराज हो गई। वह अपने एंग्री इमोशन को छिपा ना सकी और सबके सामने डांट खाने के बाद दूल्हा बेइज्जती महसूस करना लगा। इसके बाद उसने बड़ा कदम उठा लिया। वीडियो में देखेंगे कि उसने शादी को तोड़ने की कोशिश की और स्टेज से जाने लगा। कई लोग दूल्हे को मनाने में जुटे हैं, मगर दूल्हा मान नहीं रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। चंद सेकेंड का वीडियो लाखों व्यूज बटोर चुका है।