मायावती ने अपने उतराधिकारी का ऐलान कर दिया है। उन्होंने अपने भतीजे आकाश आनंद को बसपा का नया प्रमुख बनाया है। आज लखनऊ में बसपा पार्टी की बैठक बुलाई गई थी। बसपा की बैठक में पार्टी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी और राज्यों के पदाधिकारी शामिल हुए। इस बैठक में मायावती ने पार्टी की कमान आकाश आनंद को सौंपने का ऐलान किया।
2017 में राजनीति में हुई थी एंट्री
बापस के नए प्रमुख आकाश आनंद मायावती के छोटे भाई के बेटे हैं। उन्होंने लंदन के एक बड़े कॉलेज से एमबीए की डिग्री हासिल की है। साल 2017 में उन्होंने राजनीति में एंट्री ली या यूं कहे कि मायावती ने उन्हें राजनीति में लॉन्च किया तो गलत नहीं होगा। 2017 में यूपी के सहारनपुर की एक बड़ी रैली में मायावती के साथ मंच पर दिखे थे। फिलहाल वो बसपा के कोऑर्डिनेटर हैं।