[Team Insider]: लोकसभा में आज सुबह 11 बजे केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करेंगी। अभी वित्त मंत्री राष्ट्रपति से मिलने पहुंची हैं।
दूसरी बार बजट पेश करेंगी निर्मला
निर्मला सीतारमण दूसरी बार बजट पेश करेंगी। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हर क्षेत्र की जरूरतों के अनुरूप समावेशी बजट पेश करेंगी। इस बजट से सबको लाभ होगा।
बदल सकता है टैक्स स्लैब
इस बजट में टैक्स स्लैब में बदलाव किया जा सकता है। सरकार करदाताओं को राहत दे सकती है। इनकम टैक्स छूट सीमा को ढाई लाख से बढ़ाकर तीन लाख रुपए किया जा सकता है। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को तीन लाख से बढ़ाकर 3.5 लाख रुपए किया जा सकता है।