[Team Insider]: लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश कर रहीं हैं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा यह अमृतकाल का बजट है। देश अमृत महोत्सव मना रहा है। यह बजट देश के अगले 25 साल की बुनियाद रखेगा।
75 साल से 100 साल का पेश कर रही ब्लू प्रिंट
वित्त मंत्री ने कहा कि आजादी के 75 साल से 100 साल तक का ब्लू प्रिंट पेश कर रहीं हूं। इधर, बजट पेश होने के कारण मंगलवार सुबह शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल आया। सेंसेक्स 650 अंक ऊपर चढ़ा है। निफ्टी में 180 अंक की बढ़त आई। यह 17475 पर पहुंच गया।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided