महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी के लिए बजट से कुछ खुशखबरी भी निकल के आई है। टैक्स स्लैब में बदलाव से मिडिल क्लास को एक बहुत बड़ी राहत मिली है। वहीं कई सामनों के कीमतों में भी कमी आई है। जिससे आम आदमी के जेब पर खर्च का बोझ कम होने वाला है। खास कर आम आदमी की जरुरत से जुड़ी चीजों की कीमतों में गिरावट होना तय है। सरकार ने कई सामान की इंपोर्ट ड्यूटी घटाई है, वहीं मोबाइल फोन के पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी घटाया है। जिस कारण मोबाइल फोन की कीमतों में भी कमी आएगी।
सस्ते हुए सामान
- मोबाइल फोन
- इलेक्ट्रिक व्हीकल
- साईकिल
- LED टीवी
- कैमरे के लेंस
- खिलौने
- सी फूड
इसलिए कम हुई कीमत
दरअसल लिथियम आयन बैटरी की इंपोर्ट ड्यूटी और मोबाइल फोन मैन्युफैक्चरिंग के लिए कुछ पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी घटाई गई है । जिस कारण मोबाइल की कीमत में कमी आएगी। टीवी पैनल के ओपन सेल के पुर्जों पर कस्टम ड्यूटी कम कि गई है। जो 5% से घटाकर 2.5% की गई है। एक्सपोर्ट बढ़ाने के लिए लैब में बने हीरों की मैन्युफैक्चरिंग में इस्तेमाल होने वाले सीड पर ड्यूटी कम की गई है। एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए श्रिंप फीड पर कस्टम ड्यूटी कम की गई।