वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात. वह उनसे मिलने के बाद राष्ट्रपति भवन से रवाना हो गईं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करने के लिए बजट टैबलेट लेकर संसद पहुंचीं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बजट पेश होने से पहले संसद भवन पहुंच चुके हैं। आम जनता को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं। लोगों की नजर सस्ता-महंगा से लेकर टैक्स स्लैब तक पर है।
बजट पेश होने से पहले मोदी कैबिनेट से बजट को मंजूरी मिल गई है। बस कुछ ही देर में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में बजट पेश करेंगी। बजट भाषण से पहले पीएम मोदी समेत तमाम नेता संसद पहुंच चुके हैं। विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी बजट भाषण से पहले संसद पहुंचे हैं।
बजट पेश होने से पहले कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, बजट के जरिए पीएम उन ‘करोड़पतियों’ की मदद करेंगे जो उनके करीबी हैं। मध्यम वर्ग और ईमानदार करदाताओं को खोखले वादों के अलावा कुछ नहीं मिलेगा। वहीं आज पेश होने वाले केंद्रीय बजट 2024 पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, “बजट में महंगाई कम होनी चाहिए। दवा के दाम बढ़ गए हैं। इस बजट में जीवन रक्षक दवाइयां और खाने की चीजों के दाम कम होने चाहिए। महंगाई पर काबू करें और रोजगार के अवसर विकसित करें।”