योगायतन ग्रुप के चेयरमैन डॉ. राजेंद्र प्रताप सिंह ने केंद्रीय बजट को इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम बताया है। डॉ. सिंह ने कहा कि बजट में पीएम नरेंद्र मोदी का विजन है। पीएम का मानना है कि इंफ्रास्ट्रक्चर देश के विकास की सबसे बड़ी कड़ी है। इसलिए वे रोड, पोर्ट समेत इंफ्रास्ट्रक्चर के सभी आयाम को मजबूत कर रहे हैं। देश में रोड की कनेक्टिविटी बढ़ी है। एक्सप्रेस वे का जाल बिछाया गया है।
डॉ. राजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मोदी सरकार की गतिशक्ति स्कीम गेम चेंजर है। इससे सारे पोर्ट रेलवे से कनेक्टेड हो जाएंगे। पोर्ट डेपलपमेंट के लिए भी बहुत काम हुआ है। वाटर वे, रोड और रेलवे के मुकाबले सस्ता है और इसे अभी मजबूत किया जा रहा है। पीएम का विजन है कि इंफ्रास्ट्रक्चर को बूस्ट मिलने से इकोनॉमी आगे बढ़ेगी। रोजगार भी क्रिएट होंगे। इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रोजेक्ट्स से इकोनॉमी को सीधा लाभ मिलता है। अभी राम मंदिर का निर्माण हुआ। तीर्थ स्थल में कॉरिडोर बन रहे हैं। इसमें जॉब मिलता है। बिजनेस होता है तो और जॉब क्रिएट होगा।
वहीं बजट को आम आदमी के लिए भी डॉ. राजेंद्र प्रताप सिंह ने बेहतर बताया। उन्होंने कहा कि हर आदमी अपना घर बनाने सकने में सक्षम नहीं हो पाता है। लेकिन सरकार उन्हें सीधे घर दे रही है। यह बड़ी स्कीम है और इसका लाभ बहुत से लोगों को मिल रहा है।