नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) अब भारत में लागू हो जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्रालय सीएए नियमों को लागू करने की अधिसूचना 11 मार्च को जारी कर सकता है। गृह मंत्री अमित शाह ने पिछले माह ही कहा था कि सीएए को लागू करने के लिए नियमों की घोषणा जल्द होगी। तब उम्मीद थी कि लोकसभा चुनाव के ठीक पहले यह घोषणा होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वक्त आ गया है। आपको बात दें कि CAA -2019 को लेकर राजनीति लंबे समय से गरमाई हुई है।
बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी, 50 बच्चे घायल, सभी अस्पताल में भर्ती
विरोध को तैयार कांग्रेस
भाजपा सरकार के CAA को लेकर कांग्रेस ने भी अपना रुख साफ कर दिया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा का कहना है कि लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस सत्ता में आएगी और हम CAA को रद्द कर देंगे। उन्होंने कहा, ‘असम में बाहर से आए लोगों के वैध तरीके से निवास की अंतिम तारीख 1971 है, लेकिन सीएए इसे हटा देगा क्योंकि उसमें अंतिम तारीख 2014 होगी।’