केंद्र सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) लागू कर दिया गया है। इसको लेकर समर्थन भी है और विरोध भी। लेकिन केंद्र सरकार ने इसे मोदी सरकार की उपलब्धि बताते हुए नोटिफाई कर दिया है। इसके प्रावधान लागू कर दिए गए हैं।
भारत सरकार ने ‘अल जजीरा’ के रिपोर्ट का किया खण्डन, CAA नहीं है ‘एंटी मुस्लिम’
लेकिन CAA को लागू करने को लेकर AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इसे NRC और NPR से जोड़ दिया है। इस संबंध में ओवैसी का कहना है कि सीएए को एनआरसी और एनपीआर से अलग नहीं देख सकते। ओवैसी ने कहा कि CAA, NRC, NPR को एक साथ जोड़ कर देखने की जरुरत है।
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि “केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में मेरा नाम लिया और कहा कि एनआरसी और एनपीआर लागू किया जाएगा। यह रिकॉर्ड में है। भाजपा का मुख्य उद्देश्य देश में एनपीआर और एनआरसी लागू करना है।”