नयी दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के आइएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में घुसे पानी में डूबने से तीन छात्र-छात्राओं की मौत का मुद्दा आज संसद में भी गूंजा। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों तरफ के सांसदों ने इस मुद्दे पर गंभीरता से आवाज़ उठाई। इस दौरान भजपा सांसद ने इस घटना के लिए आप सरकार को जिम्मेदार ठहराया। भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि वे छात्र IAS परीक्षा की तैयारी के लिए दिल्ली आए थे लेकिन दुख की बात है कि दिल्ली सरकार की आपराधिक लापरवाही के कारण उन छात्रों की जान चली गई। उन्होंने कहा कि एक दशक से AAP दिल्ली में सत्ता भोग रही है लेकिन दिल्ली के लोगों के लिए काम नहीं कर रही है। पिछले 2 सालों से MCD AAP के अधीन है और दिल्ली जल बोर्ड भी उनके अधीन है। मैं गृह मंत्रालय से मामले की जांच के लिए एक समिति बनाने का अनुरोध करती हूं।
वहीं मृतकों में एक बिहार के औरंगाबाद की निवासी छात्रा तान्या सोनी भी है। पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने इस हादसे में जान गंवाने वाली तान्या के नाम का जिक्र करते हुए बिना किसी गाइडलाइन के कोचिंग सेंटर चलने और लापरवाही में ऐसी घटना घटने का आरोप लगाते हुए अपनी ओर से मांग रखी। पप्पू यादव ने कहा कि सवाल इस देश की बच्ची का है। तान्या हमारे बिहार की बच्ची थी।
पप्पू यादव ने कहा कि मिडिल क्लास की बच्ची तान्या की मौत इस हादसे में हुई है। पूरे देश के बच्चे दिल्ली और कोटा कोचिंग में तैयारी करने आते हैं। ऐसी घटना पूर्व में भी घटी है और बार-बार इसपर चर्चा होती रही है। पप्पू यादव ने कहा कि सरकार की ओर से कोई मानक कोचिंग के लिए तय नहीं है। सुरक्षा को लेकर भी उन्होंने सवाल उठाए। पप्पू यादव ने कहा कि मैं आम आदमी पार्टी और भाजपा की लड़ाई में नहीं हूं।
दिल्ली कोचिंग हादसे में बिहार की छात्रा की मौत, औरंगाबाद की रहने वाली थी तान्या
गौरतलब है कि दिल्ली में बारिश का पानी अचानक इस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में घुस गया. पानी का प्रेशर इतना अधिक था कि बेसमेंट में बने लाइब्रेरी में मौजूद छात्र-छात्राओं को बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिला. देखते ही देखते करीब 12 फीट तक पानी बेसमेंट में भर गया. इस हादसे में तीन विद्यार्थियों की मौत डूबने से हो गयी जबकि दर्जन भर से अधिक विद्यार्थियों का रेस्क्यू किया गया था. मामले में गिरफ्तारी भी हुई है और आगे की कार्रवाई जारी है.