NEET Paper Leak की जांच CBI ने शुरू कर दी है। अब CBI इस कांड में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करेगी। यह पूछताछ पटना के बेउर जेल में ही होगी। सीबीआई के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी ने दे दी है। आपको बता दें कि बेउर जेल में NEET Paper Leak कांड के 13 आरोपी बंद हैं। CBI ने कोर्ट से अपील की थी कि उन्हें आरोपियों से पूछताछ की इजाजत दी जाए, ताकि जांच की प्रक्रिया आगे बढ़े। अब CBI को कोर्ट से अनुमति मिल गई है तो यह पूछताछ बेउर जेल में ही होगी।
‘नीतीश कुमार के साथ होगी साजिश ! उनके कुछ लोग भाजपा के साथ ज्यादा हैं’
इस कांड में जेल में बंद आरोपियों से पटना पुलिस और आर्थिक अपराध इकाई ने पूछताछ की है। अब सीबीआई इनसे पूछताछ करेगी। आपको बता दें अब तक NEET Paper Leak मामले में अब तक कुल 20 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इसमें 2 लोगों को CBI ने ही अरेस्ट किया है जबकि 18 आरोपियों को बिहार पुलिस और ईओयू ने अरेस्ट किया है। सीबीआई ने मनीष प्रकाश और आशुतोष कुमार से गुरुवार, 27 जून को पूछताछ की और उसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।