देश के पांच राज्यों के 12 ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की है। इन राज्यों में यूपी, गुजरात, मध्य प्रदेश, दिल्ली समेत बिहार का नाम भी शामिल है। सीबीआई ने ये छापेमारी आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए आरक्षित सीटों के ई- टिकटों की हो रही अवैध बिक्री को लेकर की है। सीबीआई की छापेमारी में कई निजी टिकट विक्रेताओं, वेंडरों और ट्रैवल एजेंटों के यहां से मोबाइल, लैपटॉप, कागजात समेत कई अन्य चीजें जब्त की गई है। सीबीआई की छापेमारी से अवैध रूप से रेल टिकट बेचने वालों में हडकंप मचा हुआ है।
बिहार में भी कई ठिकानों पर रेड
दरअसल सीबीआई ने रेल टिकट की अवैध रूप से बिक्री करने वालों के खिलाफ अभियान चला रखा है। इसी को लेकर बिहार की राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर भागलपुर हाजीपुर और अन्य शहरों में सीबीआई ने छापेमारी की। इसके अलावा चार और राज्यों में अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की गई। इस छापेमारी ने ट्रेवल एजेंटों और अवैध रूप से टिकट की बिक्री करने वालों की टेंशन बढ़ा दी है।
ब्लैक में टिकट बेचने वालों की खैर नहीं
सीबीआई को ऐसी जानकरी मिली थी कि बहुत सारे ट्रैवल एजेंट और निजी टिकट वंडर आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरीय टिकट काटकर उन्हें ब्लैक में बेचते हैं। साथ ही इनलोगों ने आईआरसीटीसी के नाम से फर्जी वेबसाइट बनाया है, जिसके जरिए फर्जी टिकट बेचे जा रहे हैं। इस सूचना के बाद ही सीबीआई एक्शन आई और 5 राज्यों के कुल 12 ठिकानों पर छापेमारी की।