सीबीएसई ने सीटीईटी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरु कर दी है। रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 23 नवंबर है। वहीं आवेदन में सुधार की तारीख 28 नवंबर से 2 दिसंबर होगी। जबकि सीटीईटी परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी 2024 को होगा। यह परीक्षा 135 शहरों में आयोजित की जाएगी। वहीं सीटीईटी परीक्षा 20 भाषा में ली जाएगी।
सीटीईटी परीक्षा पास करने के लिए अभ्यर्थियों में पास करने के लिए सामान्य वर्ग को 60 प्रतिशत अंक लाना जरुरी है वहीं पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों के लिए यह न्यूनतम अंग 55 प्रतिशत है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठना चाहते है वह सीबीएसई सीटीईटी की आधिकारिक साइट ctet.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि सीबीएसई हर साल दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजित करती है पहली परीक्षा जुलाई जबकि दूसरी दिसंबर में। सीटीईटी के पेपर-1 में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवार कक्षा 1 से 5 तक के लिए होने वाले शिक्षक भर्ती के लिए योग्य होंगे, वहीं पेपर-2 में बैठने वाले सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए शिक्षक बनने के लिए योग्य है। इस परीक्षा में पास करने वाले अभ्यर्थी देशभर के केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और आर्मी स्कूलों में शिक्षक पे पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।
तेजस्वी के झट-पट वाले बयान पर राजनीतिक खटपट तेज, PK ने कसा तंज