CBSE ने 10वीं के रिजल्ट का इन्तेजार खत्म हुआ। आज यानी 22 जुलाई को CBSE ने सत्र 2021-22 के 10 वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। कुल 94.40% छात्रों ने सफलता पाई है। 12वीं की तरह 10वीं में भी इस बार भी छात्रों की तुलना में छात्राओं का प्रदर्शन बेहतर किया। CBSE टर्म 2 की 10वीं की परीक्षाएं 26 अप्रैल से 24 मई तक आयोजित की गई थीं। यदि छात्रों की संख्या की बात करें तो करीब 21 लाख छात्रों ने परीक्षा दिया था।
ऐसा रहा रिजल्ट
इस साल 2109208 छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्टेशन किया था। जिसमें 2093978 छात्रों ने परीक्षा दिया। कुल 94.40% यानी 1976668 छात्रों ने सफलता हासिल की हैं । इस बार पास होने वाले छात्रों में 95.21% छात्राएं और 93.80% छात्र हैं। पिछले साल 2021 में कोरोना के कारण परीक्षा नहीं हो पाया था। बोर्ड ने स्कूल स्तर पर हुई परीक्षा के आधार पर रिजल्ट जारी किया था। पिछले साल के रिजल्ट की तुलना में 5% कम है।
यहाँ देखें रिजल्ट
cbse.nic.in
resultscbse.nic.in
results.cbse.nic.in
त्रिवेंद्रम जोन टॉप पर
CBSE 12 वीं के बाद 10वीं में भी रिजल्ट के मामले में त्रिवेंद्रम जोन 99.68% के साथ टॉप पर रहा । इसके अलावा बेंगलुरु,चेन्नई,अजमेर,पटना क्रमशः 99.22%,98.97%,98.14%,97.65% के साथ नम्बर दो,तीन,चार और पांच पर रहा ।