CBSE ने 12वीं के रिजल्ट का इन्तेजार खत्म हुआ। आज यानी 22 जुलाई को CBSE ने सत्र 2021-22 के 12 वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है । इस बार भी छात्रों की तुलना में छात्राओं का प्रदर्शन बेहतर है । परीक्षा में 91.25% छात्र और 94.54% छात्राएं पास हुई हैं । बता दें कि इस बार बारवीं कि परीक्षा दो टर्म में हुई थी । बोर्ड ने टर्म 1 के रिजल्ट में केवल छात्रों को पास, फेल या ऐसेंशियल रिपीट के बारे में बताया था। वहीं परीक्षा के फाइनल रिजल्ट अब टर्म 2 रिजल्ट के साथ जारी हुए हैं।
यहाँ देखें रिजल्ट
- cbseresults.nic.in
- cbse.nic.in
- results.cbse.nic.in
त्रिवेंद्रम जोन टॉप पर
CBSE 12 वीं रिजल्ट में सभी जोनों में त्रिवेंद्र 97.04% के साथ टॉप रहा।
जारी रिजल्ट
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided