सीबीएसई ने सीटीईटी दिसंबर 2022 परीक्षा का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें आवेदन का शुल्क भी बताया है। बोर्ड ने बतया है कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा(CTET) का योजना सीबीटी मोड में होगा। और यह परीक्षा दिसम्बर में लिया जाएगा। बोर्ड ने बतया है कि CTET का डिटेल नोटिफिकेशन जल्द ही ctet.nic.in पर जारी किया जाएगा। नोटिफिकेशन में सारा डिटेल दिया जायगा जैसे- सीटीईटी परीक्षा पैटर्न, भाषा , सिलेबस, पात्रता की शर्ते, परीक्षा शहर और अहम तिथि भी होंगी। नोटिफिकेशन में अभ्यर्थियों को कहा है कि सीटीईटी बुलेटिन वेबसाइट ctet.nic.in से डाउनलोड करके उसे ध्यान से पढ़ें और इसके बाद ही आवेदन करें।
आवेदन का शुल्क
सामान्य एवं OBC वर्ग के लिए:
पेपर 1 या पेपर 2 का 1000 रुपया
दोनों पेपर 1 और 2 का कुल 1200 रुपया
SC, ST, दिव्यांग के लिए:
पेपर 1 या पेपर 2 – 500 रुपये
दोनों पेपर 1 और पेपर 2 के लिए – 600 रुपये