जम्मू-कश्मीर में केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया है। खुफिया एजेंसी ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी और जम्मू कश्मीर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी है कि आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा(एलईटी) और जैश-ए-मोहम्मद(जेईएम) जम्मू-कश्मीर में तैनात अधिकारियों के घरों को निशाना बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। वहीं आतंकियों का निशाना एनआईए का ऑफिस भी है। जम्मू-कश्मीर के पूंछ और राजौरी हमले के बाद खुफिया एजेंसी द्वारा आतंकि गतिविधियों पर नजर रखी जा रही हैं। इसके साथ ही भारतीए खुफिया एजेंसी ने कहा है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी यानी आईएसआई के इशारे पर भारत विरोधी लॉबी समूह और कट्टरपंथी तत्व जम्मू-कश्मीर में होने वाले जी-20 बैठक के वितरण का पता लगाने का भी प्रयास किया है। ताकि उसके खिलाफ कदम उठाया जा सके।
राजस्थान में मिग-21 फाइटर जेट क्रैश, 3 महिला की मौत, पायलट घायल