औरंगजेब एक ऐसा नाम जिसको लेकर देश भर में खुब सियासत होती है। कुछ लोग उनको एक क्रूर शासक होने का दावा करते है, वही कुछ लोग उसके हिमायती भी हैं। राजधानी दिल्ली में मुग़ल शासकों से जुड़े नामों को हटाने का चलों चल पड़ा है। इसी कड़ी में दिल्ली के एक और सड़क का नाम बदल दिया गया है। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने इसकी घोषणा की है। दिल्ली के औरंगजेब लेन का नाम बदल कर भारत के महान वैज्ञानिक डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर रखा गया है।
भोजपुरी फिल्म “दुल्हिन नं. 1” के सेट से फोटो हुआ वायरल, फिल्म की शूटिंग पूरी
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम लेन होगा नया नाम
बता दें कि मध्य दिल्ली का औरंगजेब लेन अब्दुल कलाम रोड को पृथ्वीराज रोड से जोड़ती है। लबे समय से इसके नाम को बदले जाने की मांग की जा रही थी। NDMC के सदस्यों की बैठक में औरंगजेब लेन का नाम बदले को लेकर मंजूरी मिल गई है। अब इस लेन का नाम डॉ एपीजे अब्दुल कलाम लेन होगा। बता दें कि इससे पहले साल 2015 में औरंगजेब रोड का नाम बदल कर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम रोड किया गया था। तब से इस लेन का नाम बदले जाने को लेकर भी मांग और भी अधिक हो रही थी।
NDMC के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने बताया कि नई दिल्ली नगरपालिका अधिनियम, 1994 की धारा 231 की उप-धारा (1) के खंड (ए) के संदर्भ में NDMC क्षेत्र के अंतर्गत औरंगजेब लेन का नाम बदलकर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम लेन करने पर विचार करने के लिए परिषद के समक्ष एक एजेंडा आइटम रखा गया।परिषद ने औरंगजेब लेन का नाम बदलकर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम लेन करने को मंजूरी दे दी है