केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के बोर्ड रिजल्ट का इंतजार खत्म होने को है। अगले हफ्ते रिजल्ट जारी हो सकते हैं। सीबीएसई बोर्ड के एग्जाम कंट्रोलर सयंम भारद्वाज ने बताया था कि परीक्षा खत्म होने के 55 दिनों में परिणामों की घोषणा की जा सकती है। इस साल 39 लाख विद्यार्थियों ने 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी है। रिजल्ट सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी किया जाएगा। सीबीएसई के सचिव हिमांशु गुप्ता ने बताया कि परिणाम इसी महीने घोषित किए जाएंगे। हालांकि बोर्ड ने डेट या टाइम की जानकारी नहीं दी है।
इन वेबसाइट पर भी देख सकते हैं रिजल्ट
स्कोर कार्ड में छात्रों के नाम, रोल नंबर, विषय-विशिष्ट अंक, कुल ग्रेड और अन्य जानकारियां होंगी। परीक्षा पास करने के लिए विद्यार्थियों को हर विषय और कुल में कम-से-कम 33 प्रतिशत अंक लाने होते हैं। सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा विद्यार्थी रिजल्ट digilocker.gov.in, result.gov.in, cbseresults.nic.in, result.cbse.nic पर चेक कर सकते हैं।
इन एप पर भी देख सकते हैं रिजल्ट
छात्र 12वीं और 10वीं के रिजल्ट एप पर भी चेक कर सकेंगे। रिजल्ट UMANG, Digilocker या Digiresults एप पर भी उपलब्ध कराए जाएंगे। इन एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।