पटना: पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विनोद चंद्रन को सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया है। केंद्रीय कानून मंत्रालय ने उनकी नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी है। इस नियुक्ति के साथ ही सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है।
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 7 जनवरी को पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस विनोद चंद्रन को सुप्रीम कोर्ट का जज बनाए जाने की सिफारिश की थी। केंद्र सरकार ने इस सिफारिश को स्वीकार करते हुए उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी। जस्टिस विनोद चंद्रन के सुप्रीम कोर्ट में पदोन्नत होने के बाद पटना हाईकोर्ट में कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस आशुतोष कुमार को नियुक्त किया गया है।
जस्टिस कृष्णन विनोद चंद्रन ने केरल लॉ अकादमी कॉलेज, तिरुवनंतपुरम से कानून की उपाधि प्राप्त की है। उन्होंने वर्ष 2007 से 2011 तक केरल सरकार के विशेष सरकारी वकील के रूप में कार्य किया। इसके बाद उन्हें 8 नवंबर 2011 को केरल हाईकोर्ट का अतिरिक्त जज नियुक्त किया गया था। 29 मार्च 2023 को उन्हें पटना हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया था और तब से वे इस पद पर कार्यरत थे।
वे हाईकोर्ट के जजों की संयुक्त अखिल भारतीय वरिष्ठता में 13वें स्थान पर थे। अब उनकी नियुक्ति सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में की गई है।