काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की ICSE 10वीं रिजल्ट रविवार, 17 जुलाई को घोषित कर दिया गया है। 10वीं की परीक्षा 2022 में भाग लेने वाले परीक्षार्थी अपना रिजल्ट काउंसिल की वेबसाइट cisce.org पर चेक कर सकते हैं।
रिजल्ट जानने के लिए क्लिक करें
इसी माह जारी होगा 12वीं का रिजल्ट!
ICSE 10वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद अब ISC 12वीं का रिजल्ट भी इसी माह में जारी हो सकता है। हालांकि काउंसिल की ओर से कोई संभावित तिथि भी जारी नहीं की गई है। लेकिन संभावना है कि इसी माह के आखिरी हफ्ते में ISC की 12वीं का रिजल्ट जारी हो सकता है।
दो लाख स्टूडेंट्स ICSE में
ICSE 10वीं में लगभग 2 लाख छात्र शामिल हुए थे। जबकि ISC 12वीं में लगभग 90 हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है। पिछले साल हुए टर्म 1 का परिणाम 7 फरवरी को जारी किया गया था। जबकि ICSE 10वीं के टर्म 2 की परीक्षा 25 अप्रैल से 23 मई तक हुई थी। इसके बाद 26 अप्रैल से 13 जून तक ISC 12वीं की परीक्षा हुई थी।