दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रहे रेसलर्स और पुलिस के बीच बुधवार देर रात झड़प हो गई। इस संबंध में पहलवानों का आरोप है कि उनके साथ बदसलूकी की गई है। पुलिसकर्मी नशे में थे और उन्होंने मारपीट की है। साथ ही अपशब्द कहने का भी आरोप है। मामला तब गरम हो गया जब आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती पहलवानों के लिए बेड लेकर धरना स्थल पहुंच गए। पहले पुलिस ने उन्हें रोका और उसके बाद मारपीट हुई।
हिरासत में सोमनाथ भारती
इस पूरी घटना में महिला रेसलर विनेश फोगाट के भाई दुष्यंत को चोट लगी है। उसका सिर फट गया है। साथ ही एक और रेसलर के घायल होने की सूचना है। पुलिस ने पूरी घटना में सोमनाथ भारती को गिरफ्तार भी कर लिया है।
हंगामे के बाद मीडिया के सामने रोए रेसलर
बुधवार देर रात हंगामे के बाद जब मामला थोड़ा शांत पड़ा तो रेसलर मीडिया के सामने आए। 11 दिनों से धरने पर बैठे पहलवान भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर की गई है। याचिका पर गुरुवार को सुनवाई होनी है।