बिहार सहित पूरे उत्तर भारत में कडाके की ठण्ड पड़ रही है। ऐसे में हर कोई इस कपकपाती ठण्ड से जल्द से जल्द छुटकारा पाना चाहता है। लेकिन मौसम विभाग की मानें तो ये ठण्ड इतनी जल्दी नहीं जाने वाला। मौसम विभाग के अनुसार अभी आने वाले कुछ दिनों में ठण्ड से राहत नहीं मिलने वाली है। मंगलवार को भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर भारत के हिस्सों में शीत लहर जारी रहने के साथ घना कोहरा छाया रहेगा। इन पांच दिनों में उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में तेज शीतलहर की स्थिति जारी रहने की संभावना जताई गयी है। बिहार सहित पूरा उत्तरी भारत अभी 6-10 डिग्री सेल्सियस के साथ ठण्ड की चपेट में रहेगा। इसके साथ ही जम्मू कश्मीर ,लद्दाख,हिमाचल प्रदेश ,उत्तराखंड जैसे पहाड़ी इलाकों में बर्फ़बारी होने की भी आशंका है, जो ठण्ड में और ज्यादा इजाफा कर सकती है।