सेना के एक कर्नल (carnal ) पर घरेलू नौकरानी के साथ रेप (Rape) करने का आरोप लगा है। पीड़िता ने कोर्ट को बताया कि आरोपी की पत्नी ने मदद की और पुलिस में शिकायत करने की हिम्मत दी। पीड़िता का कहना है कि एक दिन कर्नल की पत्नी और बच्चे घर से बाहर गए थे। पीड़िता के सिर में तेज दर्द था। उसने यह बात कर्नल को बताई, इसका फायदा उठा कर कर्नल उसे बाम लगने के लिए कमरे में ले गया और युवती के साथ रेप किया।
9 साल पहले का मामला
पूरा मामला 2015 का है। पीड़िता देहरादून में कर्नल के घर में साफ-सफाई का काम करती थी। वारदात के 9 साल बाद मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। इतने लंबे समय तक पीड़िता मानसिक तनाव एवं डर में रही।
पुलिस ने नहीं सुनी तो कोर्ट पहुंची
कर्नल ने विरोध पर युवती और उसके परिजनों को हत्या की धमकी दी थी। इससे युवती काफी डर गई। किसी को कुछ बताए बिना अपने घर अंबाला लौट गई। पुलिस में दी शिकायत के अनुसार अचानक 17 सितंबर 2023 को युवती काम से देहरादून में थी। यहां सड़क पर उसकी मुलाकात कर्नल की पत्नी से हो गई। जब महिला ने नौकरानी से काम छोड़ने का कारण पूछा तो वह रोने लगी। नौकरानी की आपबीती सुनने के बाद कर्नल की पत्नी ने उसे पुलिस के पास भेजा। आरोप है कि पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की। इसके बाद जिला अदालत में शिकायत की गई। अब कोर्ट के आदेश के बाद कर्नल के खिलाफ रेप की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।