ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है। कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 83.50 रुपए सस्ता कर राहत दी है। बता दें कि कंपनियों ने इससे पहले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में पिछले महीने भी कटौती की थी। पिछले महीने 1 अप्रैल को कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 171.50 रुपए सस्ता कर राहत दी थी।
पटना में घरेलू सिलेंडर के दाम 1201
नई दर लागू होने के बाद अब राजधानी में 19 किलोग्राम वाला गैस सिलेंडर 1856.50 रुपये की जगह 1773 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में इसे 1960.50 की जगह 1875.50 रुपये और मुंबई में 1808.50 की जगह 1725 रुपये में खरीदा जा सकेगा। चेन्नई में अब कमर्शियल एलपीजी 1937 रुपये में मिलेगा जबकि इससे पहले यह2021.50 रुपये का था। वहीं घरेलू गैस सिलेंडर के दाम जस के तस बने बने हुए हैं। मार्च महीने में आखिरी बार घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव देखने को मिला था। तब घरेलू एलपीजी के दाम में 50 रुपए का इजाफा किया था।