[Team Insider]: कोरोना संक्रमण कम करने के लिए तमिलनाडु सरकार ने संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है। आज से यह लागू रहेगा। इससे पहले प्रदेश में नाइट कर्फ्यू समेत कई पाबंदियां थीं। कोरोना की इस लहर में तमिलनाडु पहला राज्य है, जिसने लॉकडाउन लगा है। अभी देश के किसी हिस्से में संपूर्ण लॉकडाउन नहीं लगा था। सभी राज्यों में नाइट कर्फ्यू, साप्ताहिक कर्फ्यू आदि लगाए जा रहे हैं।
अनिवार्य सेवाएं जारी रहेंगी
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक हुई। इसके बाद सरकार ने संपूर्ण लॉकडाउन का निर्णय लिया। इसमें कहा गया है कि इस दौरान अनिवार्य सेवाएं चालू रहेंगी। उन पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना बस अनिवार्य है। यानी भीड़ इकट्ठी नहीं करनी है। मेडिकल स्टोर, हॉस्पिटल, पेट्रोल पंप, राशन दुकानदारों को मास्क पहनना और प्रतिष्ठान स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना है। वहीं, संपूर्ण लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
तमिलनाडु में 10978 नए मरीज
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10978 नए मरीज मिले हैं। यहां कुल संक्रमितों की संख्या 27,87,391 हो गई है। इनमें 40260 एक्टिव मरीज हैं। इनकी संख्यया 9443 बढ़ी है। राहत की बात है कि 27,10,288 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीजों में भी 1525 रिकवर हुए हैं। जबकि पिछले 24 घंटे में 10 लोगों की जान चली गई है।