तमिलनाडु के मुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन के पर दिए गए बयान पर देश में विवाद छिड़ा हुआ है। जिस बयान में उदयनिधि स्टालिन ने सनातन को खत्म करने की बात कही थी। उनके इस बयान का भाजपा और सनातन से जुड़े धार्मिक संगठनों ने जोरदार विरोध कर रहे हैं। लेकिन अब उदयनिधि स्टालिन की पार्टी के सहयोगी कांग्रेस ने भी उदयनिधि स्टालिन को करारा जवाब दिया है। कांग्रेस के एक नेता ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की एक तस्वीर को शेयर करते हुए उदयनिधि स्टालिन को सनातन का पाठ पढ़ाया है।
ऋषि सुनक की तस्वीर को कांग्रेस नेता ने बनाया हथियार
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। दरअसल ऋषि सुनक G20 सम्मलेन में शामिल होने के लिए भारत आए हुए हैं। इसी दौरान की उनकी एक तस्वीर वो बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के कुछ बात करते दिख रहे हैं। लेकिन खास बात ये है कि शेख हसीना एक कुर्सी पर बैठी हुई है और ऋषि सुनक नंगे पांव घुटनों के बल बैठे हुए हैं। इस तस्वीर पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया सामने आ रही है । कोई इसे ऋषि सुनक की सादगी बता रहा है तो कोई महिला के लिए उनके सम्मान की तारीफ कर रहा है। लेकिन कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णन ने इसे सनातन से जोड़ दिया। उन्होंने इस तस्वीर को अपने एक्स(पूर्व में ट्विटर) से शेयर करते हुए लिखा “यही सनातन है”। साथ ही उन्होंने इस पोस्ट में उदयनिधि स्टालिन को भी टैग किया है।
खुद को प्राउड हिंदू कहते हैं ऋषि सुनक
बता दें कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक हिंदू हैं। वो कई बार ये बातें कहते हुए भी नजर आए हैं कि उन्हें अपने हिंदू होने पर गर्व हैं। उनकी शादी भारतीय उद्योगपति एनआर नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से हुई है। G20 सम्मलेन में शामिल होने के बाद ऋषि सुनका अपनी पत्नी के साथ अक्षरधाम मंदिर में जाकर भी पूजा-अर्चना की। उसकी भी तस्वीर तेजी से सोशाल मीडिया में वायरल हो रही है।