महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों पर संदेह जताते हुए राज्य कांग्रेस के नेताओं ने सवाल खड़े किए थे। इसको लेकर चुनाव आयोग ने 3 दिसंबर, 2024 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) प्रतिनिधिमंडल को आमंत्रित किया है। ECI ने INC की सभी वैध चिंताओं की समीक्षा करने और उन्हें व्यक्तिगत रूप से सुनने के बाद लिखित जवाब देने का आश्वासन दिया है। INC को अपने अंतरिम जवाब में ECI ने राजनीतिक दलों की भागीदारी के साथ पारदर्शी मतदाता सूची अद्यतन प्रक्रिया को दोहराया है। आयोग ने अभी भी INC को उसकी सभी वैध चिंताओं की आगे की समीक्षा का आश्वासन दिया है।
कांग्रेस को 3 मंत्री पद, राजद को एक भी नहीं… झारखंड सरकार में मची है मारकाट, भाजपा ने कसा तंज
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के चुनाव आयोग पहुंचने से पहले पार्टी नेता नाना पटोले ने कहा कि चुनाव आयोग को जवाब देना चाहिए। इवीएम और मीटिंग को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल अपनी शिकायतों के साथ चुनाव आयोग से मिलने जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में अभिषेक मनु सिंघवी, केसी वेणुगोपाल, रमेश चेन्थला और अन्य नेता शामिल होंगे।
पटना के गांधी मैदान में सीएम नीतीश ने कृषि मेले का किया उद्घाटन… 50% के छूट पर मिल रहे कृषि यंत्र
नाना पटोले ने बताया कि पिछले दो सालों में विधायकों की अयोग्यता के बारे में सुप्रीम कोर्ट फैसला नहीं कर सकता, लेकिन जब कुछ लोग ईवीएम की निष्पक्षता के बारे में कोर्ट गए तो कोर्ट ने 2 घंटे के अंदर ही फैसला सुना दिया। यह एक विडंबना है। मसलन, उन्होंने उस मामले का जिक्र किया जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने कहा था, “जब आप चुनाव जीतते हैं तब ईवीएम में कोई गड़बड़ी नहीं होती?” मसलन, ईवीएम को लेकर जब कुछ नेता कोर्ट गए तो कांग्रेस नेताओं के मुताबिक सिर्फ दो घंटे में ही फैसला सुना दिया गया, जिसपर उन्होंने चिंता जाहिर की।
कैसे बढ़ गए करीब दस लाख वोट?
महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता ने कहा कि सवाल यह है कि चुनाव आयोग ने रात को 11.59 बजे मतदान प्रतिशत अपडेट किया और फिर दूसरे दिन फिर से 1.3% वोट बढ़ा दिए। उन्होंने 9 लाख 99 हजार वोट कैसे बढ़ाए? उन्होंने पहले ही इसकी घोषणा क्यों नहीं की? अब सारी प्रक्रिया ऑनलाइन है, फिर समस्या कहां है? चुनाव आयोग को इसका जवाब देना चाहिए। हमारे राष्ट्रीय नेताओं ने भी यही बात कही है।