सियासी गलियारे से बड़ी खबर आ रही है जहा कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री राजा पटैरिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी दी थी। जिसके बाद अब मध्यप्रदेश पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उनको गिरफ्तार किया है। दरअसल राजा पटेरिया का ‘पीएम मोदी की ह’त्या’ की टिपण्णी वाला वीडियो सामने आया था। जिसके बाद भारी विवाद शुरू हो गया। साथ ही पटैरिया पर एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम) लगाने की मांग काफी तेज हो गई। वही अब उनके ऊपर पन्ना में केस दर्ज हुआ है। पन्ना पुलिस ने पूर्व मंत्री राजा पटैरिया को दमोह स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया है।
BSAP-14 के अध्यक्ष को निगरानी टीम ने घूस लेते रंंगे हाथों किया गिरफ्तार
कार्रवाई को लेकर मांग तेज
दरअसल राजा पटैरिया ने कोंग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधिक करते कहा था कि ‘प्रधानमंत्री की ह’त्या के लिए तैयार रहो’। दिए गए इस बयान का विडियो तेजी से वायरल हो गया। साथ ही लोगों का आक्रोश काफी बढ़ गया। साथ ही एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी जल्द कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके बाद पूर्व विधायक के ऊपर अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज की गई है।
राजा पटैरिया की सफाई
वही अपने विवादित बयान पर राजा पटैरिया ने सफाई देते हुए कहा था कि उनका ह’त्या का मतलब है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनाव में हराना है। साथ ही कहा कि वह गांधीवादी विचारधारा के व्यक्ति है, किसी की हत्या की बात नहीं सोच सकते। साथ ही उन्होंने कहा कि उनके बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है। हालांकि पटैरिया के सफाई के बाद भी बीजेपी लगातार कार्रवाई की मांग कर रही थी।