18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो गया है। सत्र के पहले दिन लोकतंत्र की खूबसूरती के कई सुखद नज़ारे देखने को मिले। भले ही पक्ष-विपक्ष के बीच राजनीतिक विचारों में मतभेद हो लेकिन जब इससे इतर मिले तो दिल से मिलें। नये संसद भवन के बाहर सीढ़ियों पर बीजेपी के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल से गले मिलते दिखे।
दरअसल, सोमवार को 18वीं लोकसभा का पहले सत्र में दोपहर बाद कार्यवाही स्थगित होने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद केसी वेणुगोपाल और के सुरेश सीढ़ियों पर खड़े होकर कुछ बातें कर रहे थे। तभी पीछे से केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से बीजेपी के फायरब्रांड सांसद आते हैं। गिरिराज सिंह पीछे से ही केसी वेणुगापाल के कंधे पर थपकी देते हैं। तभी केसी वेणुगोपाल उन्हें देखते हैं और उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाती है।
संसद सत्र के पहले दिन ही हंगामा… हाथ में संविधान की कॉपी लेकर ‘INDI’ गठबंधन के सांसदों का मार्च
गिरिराज सिंह और केसी वेणुगोपाल गले मिलते हैं। इस दौरान गिरिराज सिंह सांसद के. सुरेश से भी हाथ मिलाते हैं। मुस्कुराहट के साथ तीनों नेताओं के बीच कुछ बातचीत होती है, जिसके बाद गिरिराज सिंह हाथ जोड़कर अभिवादन करते हुए वहां से चले जाते हैं। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों खेमे के कद्दावर नेताओं का यूं गले मिलना लोकतंत्र के मंदिर में बेहद सुखद अहसास कराता दिखा।
इससे पहले सदन के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बतौर सांसद शपथ लेने के बाद विपक्षी नेताओं की तरफ हाथ जोड़कर उन्हें नमस्कार किया। इसके जवाब में राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने भी हाथ जोड़कर उनके नमस्कार का जवाब दिया।