राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) सोमवार (1 जुलाई) को बेहद ही आक्रामक नजर आए। उन्होंने बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोला। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने सरकार पर निशाना साधा और कहा, ‘हम किसानों की बात करते हैं तो मोदी जी भैंस खोल ले जाने की बात करते है। हम पेपरलीक की बात करते हैं तो मोदीजी मंगलसूत्र की बात करने लगते हैं। हम रोजगार की बात करते हैं तो मोदीजी मन की बात करने लगते हैं। इतिहास को लेकर निर्णय लेने में जनता सक्षम है। असत्य बोलना, लोगों को बांटना, ये सब काम पहली बार हुआ है। ये काम पहले किसी प्रधानमंत्री ने किया नहीं।
सभापति धनखड़ ने कहा कि आप अपनी बात रखिए, चैंबर में बात करते हैं। इस पर खरगे ने कहा कि मुझे चैंबर में कोई काम नहीं है आपसे। खरगे ने पीएम के संपत्ति बांटने वाले बयान समेत पीएम के चुनावी संबोधनों का जिक्र करते हुए विपक्षी दलों को इंसल्ट करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम ने कहा कि अगर इनको अपने वोटबैंक के सामने मुजरा करना है तो करें. इस पर सदन में हंगामा हो गया।
खरगे ने चुनाव प्रचार के दौरान पीएम के भाषणों का जिक्र करते हुए कहा, ‘पीएम ने 421 बार मंदिर-मस्जिद और दूसरे धर्मों की बात की. 224 बार पाकिस्तान, माइनॉरिटी की बातें की। कांग्रेस का मेनिफेस्टो धर्म विशेष से जोड़ दिया। 75 साल में विभिन्न दलों के प्रधानमंत्रियों ने चुनाव प्रचार किया, ऐसा कभी नहीं देखा। हमने 117 शिकायतें चुनाव आयोग को दीं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ये चीजें जो हुई हैं, हमने शिकायत किया, उस पर कोई एक्शन नहीं। चुनाव के दौरान कांग्रेस के खाते सीज कर दिए। इनकम टैक्स के नोटिस आए। आप लेबल प्ले ग्राउंड चुनाव बोलते हैं और चुनाव आने पर विपक्षी पार्टी के खाते फ्रीज कर देते हैं।