जबसे कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र (Congress Manifesto) जारी किया है, भाजपा नेताओं की ओर से घोषणापत्र को लेकर तीखे हमले किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कांग्रेस के मैनिफ़ेस्टो (चुनावी घोषणापत्र) का हवाला देकर कांग्रेस पर लगातार आरोप लगा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक रैली में कहा कि, “अगर कांग्रेस की सरकार बनेगी तो हर एक नागरिक की प्रॉपर्टी का सर्वे किया जाएगा।”
मैनिफेस्टो पर BJP का वार… लोगों की कमाई लूटना चाहती है कांग्रेस
अब कांग्रेस घोषणा पत्र को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयानों पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि हमारे घोषणा पत्र के बारे में जो अफवाह फैलाई जा रही है वे गलत है। उन्होंने कहा कि हमारे घोषणा पत्र में सबकुछ गरीबों, युवाओं, किसानों, महिलाओं के लिए है। इसे मुस्लिम लीग का घोषणा पत्र कहना शर्म की बात है।
RJD विधायक का बड़ा आरोप… वैक्सीन लेने के बाद हार्ट अटैक से मार रहे लोग, मोदी सरकार जिम्मेदार
इससे पहले इन तमाम आरोपों के जवाब में कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि ‘कांग्रेस के न्याय पत्र का लक्ष्य हर जाति और समुदाय के युवाओं, महिलाओं, किसानों और हाशिए पर रह रहे लोगों को न्याय मुहैया करना है और आपको आपके सलाहकार उन बातों को लेकर गलत ख़बर दे रहे हैं, जो घोषणापत्र में लिखी ही नहीं हैं।’