लोकसभा चुनाव के डेढ़ महीने बाद 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों के वोटरों ने एक बार फिर इंडिया गठबंधन खासपर कांग्रेस (Congress) पर भरोसा जताया है। भाजपा को सबसे बड़ा झटका उत्तराखंड के बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर लगा है। हिंदु बहुल्य बदरीनाथ जहां भाजपा अपनी जीत को लेकर आश्वास्त थी वहां पर भाजपा के प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी को कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला ने हरा कर इस सीट पर कब्जा जमा लिया है।
इससे पहले लोकसभा चुनाव में भी भाजपा अयोध्या की सीट हार गई थी। राम मंदिर और हिंदुत्व की राजनीति करने वाली भाजपा का चुनावों में हिंदू बहुल्य सीटों पर बुरा हाल हुआ है। इसको लेकर विपक्ष को तंज कसने का मौक़ा मिल गया है। कांग्रेस पार्टी के पवन खेड़ा ने उत्तराखंड के बद्रीनाथ में भाजपा को कांग्रेस से मिली हार पर जमकर तंज कसा है। पवन खेड़ा ने कहा उत्तराखंड के मंगलौर में उपचुनाव के लिए जिस दिन मतगणना हुई उस दिन वहां पर मुस्लिम वोटरों को रोकने की कोशिश की गई। वोटरों का वोट देना हक था और उन्हें रोका गया।
अंबानी परिवार की शादी में पहुंचे INDI अलायंस के सहयोगी दल… लालू ट्रोल हुए तो रोहिणी ने संभाला मोर्चा
इसके साथ ही उन्होंने कहा सोशल मीडिया पर कांग्रेस की जीत पर भाजपा समर्थक कह रहे थे कि मंगलौर मुस्लिम बहुल्य इलाका है वहां तो कांग्रेस को जीतना ही था। मैं उन लोगों से पूछना चाहता हूं कि उत्तराखंड का बद्रीनाथ में तो 97.68 फीसदी तो हिंदू हैं न वहां भी हम जीते। इसके साथ ही उन्होंने कहा असल में बात हिंदू मुस्लिम की नहीं है।