आज प्रधानमंत्री मोदी ने 10 लाख युवाओं को रोजगार देने के रोजगार मेले का आयोजन किया। इस रोजगार मेले को को लेकर सियासत भी खुब गरमाई हुई है। कांग्रेस की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी पर बड़ा हमला किया गया है। दरअसल कांग्रेस सवाल कर रही है कि प्रधानमंत्री ने हर वर्ष 2 करोड़ नौकरी देने के वादे का क्या हुआ? कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने ने ट्वीट कर रोजगार मेले को इवेंटबाजी बताया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को ने जुमला किंग को ये मानने पर मजबूर कर दिया की देश में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है । ये भारत जोड़ो यात्रा की पहली कामयाबी है। साथ ही ये भी कहा कि 10 लाख नौकरी दिए जाना ऊंट के मुंह में जीरा के सामान है। उन्होंने प्रधानमंत्री से सवाल किया कि दिन-तारीख़-महीना बतायें कि 8 साल में 16 करोड़ रोज़गार कब मिलेंगे?